10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंटअप एग्जाम का परीक्षा नियंत्रक ने की जांच

समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया ग

औरंगाबाद नगर. बारुण प्रखंड के राजकीयकृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ निरंजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित छात्रों की उपस्थिति, प्रवेश व्यवस्था, परीक्षा कक्षों की निगरानी व्यवस्था तथा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया गया. प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित भंडारण, वितरण तथा वापसी से संबंधित गोपनीय प्रावधानों की भी समीक्षा की गयी. परीक्षा केंद्र पर साफ-सफाई, शौचालय तथा बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाएं संतोषजनक पायी गयी. निरीक्षण के दौरान संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित व निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित होती पायी गयी. सभी कक्षों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की विधिवत उपस्थिति तथा परीक्षार्थियों पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित रही. किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या नकल का कोई मामला सामने नहीं आया. परीक्षा नियंत्रक डॉ निरंजय कुमार द्वारा परीक्षा में शुचिता एवं अनुशासन बनाये रखने पर विशेष बल देते हुए परीक्षा कर्मियों को यह निर्देशित किया गया कि परीक्षा अवधि में सतर्कता किसी भी परिस्थिति में कम नहीं होनी चाहिए तथा परीक्षा संचालन में गोपनीयता एवं निष्पक्षता सर्वोच्च वरीयता पर रहेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ निरंजय कुमार ने प्रश्न पत्रों की गोपनीयता से संबंधित प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की कि वे समिति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा एवं पेशेवर दक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन तथा परीक्षा कर्मियों की व्यवस्थाओं की सराहना की गयी तथा आगामी परीक्षाओं को भी इसी प्रकार शुचिता, अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel