ओबरा. मंगलवार को प्रखंड के महुआंव पंचायत भवन में राजस्व विभाग द्वारा लगाये गये महा अभियान शिविर में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पहुंचकर जायजा लिया. कर्मियों से पूछताछ करते हुए दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि महा अभियान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान युद्ध स्तर पर करना है. हर परेशानियों को दूर करने की कोशिश करें. ग्रामीणों ने कई समस्याओं को रखा. शिकायत करते हुए कहा कि पीएचडी विभाग द्वारा जो पंचायत में नल जल लगाया गया है वह पूरी तरह बंद पड़ा है जिसके कारण परेशानी हो रही है. इधर, महा अभियान के दौरान डीएम ने बताया कि महा अभियान के तहत शिविर के माध्यम से लिये गये आवेदन तथा जमाबंदी सुधार के तहत जमाबंदी में हुए त्रुटि को निश्चित रूप से सुधार किया जायेगा. अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि ओबरा प्रखंड के महुआंव पंचायत में लगाये गये शिविर में डीएम ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा जमाबंदी से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ओबरा प्रखंड के कंचनपुर पंचायत, करसावां पंचायत व महुआंव पंचायत में शिविर लगाये गये हैं. शिविर के माध्यम से 944 आवेदन प्राप्त हुआ. सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

