13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी के संदेश के साथ निकाली गयी जागरूकता रैली

स्वीप अभियान. मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

औरंगाबाद शहर. वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी के संदेश के साथ मंगलवार से त्रिदिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गयी. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली जिले में तीन से पांच जून तक चलने वाले विशेष कार्यक्रमों की शृंखला का प्रथम चरण थी. इसका उद्देश्य मतदाताओं को पर्यावरणीय चेतना के साथ-साथ लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. रैली का प्रारंभ गेट स्कूल मैदान से हुआ और इसका समापन नये समाहरणालय परिसर स्थित सिंचाई कॉलोनी मैदान में किया गया. इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड, एनसीसी के छात्र-छात्राएं, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, दिव्यांगों व जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली के माध्यम से “साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ” तथा “फिट भी वोटर, हिट भी वोटर” जैसे प्रेरक नारों के जरिये आमलोगों को मतदाता सहभागिता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस त्रिदिवसीय जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों विशेषकर नवमतदाता, युवा, महिलाएं, दिव्यांगों व वंचित तबकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कर सकें तथा पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी आत्मसात करें. यह अभियान जन-सामान्य में मतदान के प्रति जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूत करेगा तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की व्यापक स्थापना में सहायक सिद्ध होगा. इस रैली में अपर समाहर्त्ता व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन उपेंद्र पंडित, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी, वरीय उप समाहर्त्ता बेबी प्रिया, रितेश कुमार यादव, मेराज जमील, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, वरीय कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) दयाशंकर, डीआरडीए निदेशक अनुपम कुमार, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) महेशानंद अन्य अधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel