मदनपुर. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन सभागार में दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल कुमार ने की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसैबिलिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा शामिल हुए. इस दौरान मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है. विधानसभा चुनाव में हमें एक स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना है. पहले मतदान, तब जलपान करें. उन्होंने कहा कि पहले दिव्यांगों को चार सौ रुपया प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलता था. उन्होंने इसके लिए पूरी एकजुटता के साथ संघर्ष किया. तब जाकर सरकार द्वारा पेंशन की राशि 1100 रुपया बढ़ाकर की गयी. अब वे लोग सरकार से मांग करते हैं कि उनकी पेंशन तीन हजार तक किया जाये ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. दिव्यांग हर क्षेत्र में कार्यरत होकर समृद्ध समाज व देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हमें अपने अधिकारों के लिए एक होकर संघर्ष करना है. मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए बिना किसी लालच में आये हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और दूसरों को भी जागरूक करें. मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, मतदान के दिन पृथक कतार समेत उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए निःशुल्क परिवहन उपलब्ध करायी जायेगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के लिए उचित पहुंच पथ के साथ मानक निदेशक सूचकों के साथ मतदान कक्ष के मार्ग पर संकेतक लगा रहेगा. दिव्यांगों को घर- घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जायेगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए इवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जायेगी. इस दौरान हरिदेव प्रसाद, रामपुकार पासवान, अंजू देवी, गिरिजानंद चंद्रवंशी, विनय कुमार यादव, बनवारी पासवान, धर्मेंद्र यादव, राजू कुमार, आनंद कुमार रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

