प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीएम ने ली जानकारी औरंगाबाद शहर. देव में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण तेजी से हो रहा है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को सहूलियत होगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने देव प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा परियोजना से संबंधित विभिन्न घटकों, प्रस्तावित संरचनाओं, उपलब्ध खेल सुविधाओं तथा निर्माण की प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. डीएम द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति, निर्माण गुणवत्ता, उपयोग में लायी जा रही निर्माण सामग्री, निर्धारित समय-सीमा तथा स्थल पर उपलब्ध आधारभूत एवं सहायक सुविधाओं का गहन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसी से निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों, गुणवत्ता विनिर्देशों तथा सुरक्षा मानकों के अनुरूप किया जाए एवं परियोजना को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न किये जाने तथा नियमित पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पूर्ण होने से जिले में आधुनिक खेल अवसंरचना का विकास होगा, जिससे युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने, स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना जिले में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं सकारात्मक सामाजिक वातावरण के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी. मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

