संविधान दिवस समारोह का धूमधाम से हुआ आयोजन गोह. मध्य विद्यालय, बेला में मंगलवार को 75वां संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक संतोष कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानाध्यापक ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संविधान के महत्व व राष्ट्र निर्माण में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. भारतीय संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों से बांधती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग दिया. शिक्षक मुनीलाल, रसनीय कुमार, मनीषा कुमारी, बबीता कुमारी, रूबी कुमारी, धर्मशीला कुमारी, रीना कुमारी और अजित कुमार ने भजन व झांकियों के साथ कार्यक्रम को बेहतर बनाने में भूमिका निभायी. विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अनुशासन का पालन करते हुए इस आयोजन में भाग लिया. इस दौरान, सभी ने यह शपथ ली कि हम सभी संविधान के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुसार अपनी जीवन शैली का निर्माण करेंगे तथा समाज को एक मजबूत ढांचा प्रदान करने में अपना योगदान देंगे. कार्यक्रम में कई छात्रों ने देशभक्ति और संविधान से संबंधित प्रस्तुतियों में भाग लिया. आशुतोष, सुजीत शंकर कुमार, रिभा कुमारी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी आदि शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में, बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. विशेष रूप से, गायत्री को उसकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

