विश्व मानवाधिकार दिवस पर बालिका इंटर विद्यालय की छात्राओं ने निकाली रैली दाउदनगर. विश्व मानवाधिकार दिवस पर बालिका इंटर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली विद्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग पर चलते हुए हनुमान मंदिर से होकर थाना प्रांगण में पहुंची. यहां अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है एवं एक अच्छे नागरिक के रूप में सभी मानवों के अधिकार की रक्षा करने का संकल्प लेना है. आपको भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और उन्हें जानना चाहिए. साथ ही अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखते हुए गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करना है और अथक परिश्रम कर अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ना है. जहां तक हो सके, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखना है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरे लोगों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लेने का भी है. आप सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पढ़ाई के माध्यम से सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम उज्ज्वल करें. शिक्षक अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था. इसी कारण प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. इस दिन शांति के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को नोबेल शांति पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है. विभिन्न सामाजिक संगठन, गैर-सरकारी संगठन एवं शिक्षा संस्थान मिलकर इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और नागरिकों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करते हैं. रैली पुनः थाना प्रांगण से होकर नगर परिषद कार्यालय होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई. इस दौरान सभी छात्राओं ने जब होगी मानवाधिकार की रक्षा, तब समाज में सबका विकास होगा अच्छा, इंसान को इंसान से भय न हो, मानवाधिकार तुम्हारी जय हो, मुफ्त शिक्षा का उपहार, हर इंसान का है अधिकार आदि नारे लगाये. मौके पर शिक्षक सत्यम कुमार पांडेय, रामजीत कुमार, मनीष कुमार द्वितीय, रिजवान अहमद, सुनील कुमार, शिक्षिका अंजना कुमारी, पुस्तकालय अध्यक्ष कंचन कुमारी, बसंती कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

