18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाले में डूबे बच्चे का दूसरे दिन भी नहीं चला पता, लोगों ने की सड़क जाम

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद शहर के टिकरी रोड वार्ड नंबर 14 और वार्ड 24 के बॉर्डर नाला पर बह में डूबे आठ वर्षीय मासूम का दूसरे दिन रविवार को भी पता नहीं चल सका. जिससे परिजनों के सब्र का बांध टूट रहा है.

अहले सुबह से शव ढूंढ़ने की लगातार हुई कोशिश, अधिकारियों ने आहर में मिट्टी से बंधवाया बांध

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.

औरंगाबाद शहर के टिकरी रोड वार्ड नंबर 14 और वार्ड 24 के बॉर्डर नाला पर बह में डूबे आठ वर्षीय मासूम का दूसरे दिन रविवार को भी पता नहीं चल सका. जिससे परिजनों के सब्र का बांध टूट रहा है. हालांकि मासूम को ढूंढने में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आसपास के लोग भी जुटे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची,लेकिन पुल पर पटिया होने की वजह से बच्चे को खोजने में असमर्थ रही. दरअसल जिस नाला में डूबने से मासूम लापता हुआ है, उस नाले के ऊपर कई फीट लंबाई में ढलाई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पटिया ढंके नाले में ही फंसा हुआ है. नाले की पानी को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की गयी. रतनुआ बांध को दो जगहों पर बंधवाया गया. यहां तक की बांध से निकलने वाली पानी को रोकने के लिए आहर के दो पुल को भी बांधा गया है. एसडीओ संतन कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बांध को बंधवाने में भरपूर कोशिश की. रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने भी पानी की धार को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया. रतनुआ आहर के बांध से पानी का बहाव भी कम हुआ, लेकिन लापता मासूम का कहीं पता नहीं चल सका.

घटना के विरोध में आक्रोशितों ने की सड़क जाम, की आगजनी

इधर, मासूम हमजा के नाले की पानी में डूबने के 30 घंटे बाद भी बरामद नहीं किये जाने के विरोध में मुहल्ले के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. रविवार की सुबह बड़ी मस्जिद के समीप आक्रोशितों ने मुख्य बाजार पथ को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी की. लोगों ने नगर पर्षद और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. काफी देर तक बाजार सड़क जाम रही, जिससे आवागमन बाधित हो गया. कुछ घंटे के लिए व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. आक्रोशितों का कहना था कि नगर पर्षद की लापरवाही से मासूम नाले में गिरकर लापता हो गया. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. बता दें कि शनिवार की शाम वार्ड नंबर- 15 निवासी रहमद के पुत्र हमजा कुछ बच्चों के साथ नाले के करीब खेल रहा था. जहां वह नाले की उफनती पानी में गिर गया.

पूर्व सांसद ने घटनास्थल का लिया जायजा, अधिकारियों से की बात

घटना की सूचना पर भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह वार्ड 14 और वार्ड 24 के बीच स्थित नाले के समीप पहुंचे और घटना का जायजा लिया. लोगों ने बताया कि आठ वर्षीय हमजा पैर फिसलने की वजह से नाले में गिर गया और तेज बहाव के साथ पानी में बह गया. पूर्व सांसद ने घटनास्थल पर ही जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से फोन पर बात की और जल्द से जल्द लापता बच्चे को बरामद करने की बात कही. पूर्व सांसद ने घटना पर दुख जताया और कहा कि शहर के मध्य में इस तरह की घटना दुखद है. जिस जगह पर यह घटना हुई है वह बहुत ही भीड़ भाड़ वाली जगह है. प्रतिदिन इस जगह से होकर बच्चे स्कूल आते -जाते है. इस पर जिला प्रशासन को ऐसे समय में ध्यान देना चाहिए था, ताकि इस तरह की घटना न हो. घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, पूर्व प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह, मुन्ना सिंह, शम्स वारसी, मृत्युंजय सिंह उर्फ नेपाली सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel