औरंगाबाद/ कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा मोड़ के समीप साइकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में बाइक सवार मां-बेटा सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरकनी टोला कंचन नगर गांव निवासी लीलावती कुंवर, पुत्र पंकज कुमार व नाती उत्तम कुमार शामिल है. रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि लीलावती कुंवर अपने पुत्र पंकज व नाती उत्तम के साथ बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार से मिलने कुटुंबा जा रही थी. बाइक पंकज चला रहा था. इसी बीच जैसे ही कुटुंबा मोड़ के समीप पहुंचे, तभी अचानक बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया. साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उस पर सवार सभी लोग घायल हो गये. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में तीनों का इलाज किया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर समाजसेवी संतोष कुशवाहा सदर अस्पताल पहुंचे और तीनों घायलों का हाल जाना. इसके बाद तीनों घायलों का डॉक्टरों से बातचीत कर बेहतर इलाज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

