22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआधाम मेला जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो ट्रक से टकराया

रोहतास की एक महिला की मौत, आधे दर्जन घायल

बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा के समीप श्रद्धालुओं से भरा ऑटो एक ट्रक से टकरा गया. इस घटना में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वैसे मृत महिला की भी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम नन्हक देवी है जो रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव की रहने वाली थी. घायलों में बिलासपुर की सबिता देवी, दरिगांव रंगपुर के एतवरिया कुंवर, इसकी मां भागमानो देवी, नटवार के मानती देवी, सत्येंद्र कुमार साह आदि शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी रोहतास से ऑटो कर कुटुंबा प्रखंड के भूतना मेला के रूप में प्रसिद्ध महुआधाम जा रहे थे. जैसे ही ऑटो बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव के समीप पहुंचा, वैसे ही ट्रक से ऑटो टकरा गया. ऑटो सवार सभी लोग जख्मी हो गये. जानकारी मिली कि एनएचआइ के एंबुलेंस के सहयोग से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान नन्हक देवी की मौत हो गयी. वैसे चार लोगों की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. जिला पार्षद अनिल यादव ने इलाज में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि संबंधितों के परिजनों को सूचना दी गयी है. इधर, नगर थाने की पुलिस आगे की प्रक्रिया में लगी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel