15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का हुआ शुभारंभ

आरबीआर खेल मैदान में हुए मैच में पड़रिया की टीम जीती

आरबीआर खेल मैदान में हुए मैच में पड़रिया की टीम जीती रफीगंज. रफीगंज शहर के आरबीआर खेल मैदान में टाउन टीम रफीगंज के तत्वावधान में 23वां वार्षिक जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का शुभारंभ हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिंह व ओबरा विधायक प्रकाश चंद्रा उपस्थित थे. पहला मैच औरंगाबाद जिले के पड़रिया एवं गया जिला के चाकंद टीम के बीच ्रखेला गया. इससे पहले रफीगंज विधायक प्रमोद िसंह ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं फुटबॉल को किक मारकर खेल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन कमेटी के कार्यवाहक एवं पूर्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने किया. विनोद कुमार ने बताया कि पहला मैच पड़रिया एवं चाकंद के बीच 30-30 मीनट का हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. हालांकि, खेल ड्रा रहा. पेनाल्टी में पड़रिया ने पांच गोल व चाकंद ने चार गोल किया. रेफरी गुड्डू चौरसिया ने इस तरह से पड़रिया टीम को एक गोल से विजेता घोषित किया. शंकर शौण्डिक ने बताया कि आगे बोधगया व भास्कर टीम देव के बीच मैच खेला जायेगा. विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि टाउन टीम रफीगंज फुटबॉल खेल को बढ़ावा दे रही है. इससे प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी. विधायक प्रकाश चंद्रा ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है. मौके पर उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, कैप्टन गुड्डू चौरसिया, उप कप्तान सदन सिपाही, संतोष कुमार साहू, दिलीप प्रसाद, बबलू गुप्ता, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, संजय अंबेडकर, हरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, किशु गुप्ता, हरिकिशन गुप्ता, अरविंद शाह, शुभम कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel