औरंगाबाद शहर. बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर औरंगाबाद जिले में पहुंचे. मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी क्रम में शनिवार की देर रात लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह के आवासीय कार्यालय पर पहुंचे. जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी के साथ मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उसका त्वरित निष्पादन भी किया. विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने की बात कही. इस दौरान हरी पाठक, दीपक सिंह, विकास कुमार सिंह उर्फ पप्पू, कृष्णा सिंह, रॉकी राज, नीरज कुमार, रौशन कुमार सिंह व लोजपा रामविलास के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. नवीनगर में पीएम की सभा में शामिल होने का किया आह्वान नवीनगर के माली पड़रिया मोड़ के समीप मंत्री कृष्णानंद पासवान का स्वागत समर्थकों व लोगों ने किया. इस दौरान मंत्री ने विक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से पीएम की जनसभा में शामिल होने का आह्वान किया. इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, सूरज कुमार सिंह, आनंद कुमार, महेंद्र प्रजापति, शुभम कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. मंत्री की उपस्थिति में माली मंडल कमेटी का हुआ विस्तार कुटुंबा. भाजपा माली मंडल कार्य समिति का विस्तार रविवार को गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णानंद पासवान की उपस्थिति में बैठक कर किया गया. मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सभा में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र का तेजी से विकास हुआ है. उनका आगमन हम सबके लिए गौरव की बात है. बैठक को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हम सभी को विशेष रूप से तैयार होने की जरूरत है. इस क्रम में सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने हर लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता माली मंडल अध्यक्ष राज नारायण सिंह चंद्रवंशी ने की. मंडल अध्यक्ष ने कार्यसमिति का विस्तार करते हुए पार्टी पदाधिकारी के नाम की घोषणा की. इस क्रम में शुभम सिंह व अनिल पांडेय को महामंत्री, राकेश सिंह को युवा अध्यक्ष, धीरज सिंह व विनोद चौहान को मंत्री, महेंद्र प्रजापति, मंटू सिंह, संजय सिंह, रोशन सिंह, सोनी देवी व निर्मला देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष केतन सिंह, रवि शंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है