15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्त को छोड़ने स्टेशन गये किशोर की ट्रेन से कटकर मौत

गुरुवार की रात वह अपने दोस्त को ट्रेन पकड़वाने के लिए अनुग्रह नारायण स्टेशन गया था. वहां किसी तरह उसका पैर फिसल गया और फिर वह पटरी पर चला गया

औरंगाबाद ग्रामीण. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाने के खेतपुरा गांव निवासी किशोर पासवान के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गोलू तीन भाइयों में छोटा था. गुरुवार की रात वह अपने दोस्त को ट्रेन पकड़वाने के लिए अनुग्रह नारायण स्टेशन गया था. वहां किसी तरह उसका पैर फिसल गया और फिर वह पटरी पर चला गया. इतने में वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इधर, किशोर की मौत की सूचना रेल प्रशासन द्वारा परिजनों को दी गयी. रामपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील पासवान व सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश सिंह को भी इसकी सूचना मृतक के चचेरे बहनोई के माध्यम से प्राप्त हुई जो रामपुर पंचायत के ही रहने वाले है. सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह सभी लोग स्टेशन पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. विमलेश सिंह ने बताया कि गोलू पढ़ने में मेधावी था और चरण महादेव स्थित प्लस टू स्कूल में इंटर का छात्र था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. यह घटना दुखद है. वह पीड़ित परिवार के साथ है. मुखिया प्रतिनिधि पुटू यादव, समाजसेवी उदय पासवान आदि ने भी घटना पर दुख जताया है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel