औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के धनौती गांव स्थित पोखर में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही कोसडीहरा गांव निवासी अटल राम के पुत्र लवकुश कुमार के रूप में हुई है. रविवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लवकुश घर से आधे किलोमीटर दूर धनौती गांव स्थित पोखर में बच्चों के साथ खेलने गया था. खेलने के दौरान ही वह पोखर में नहाने लगा. उसके साथ दो अन्य बच्चे भी पोखर में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही लवकुश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. हालांकि, इस दौरान लवकुश के साथ नहा रहे दो अन्य बच्चे बाहर निकलकर घर चले गये और उन्होंने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी. जब काफी देर तक लवकुश घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को शक हुआ. कुछ लोगों द्वारा पोखर में नहाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर परिजन धनौती गांव स्थित पोखर में गए तो कहीं भी उसका शव नहीं दिखा. शक के आधार पर परिजनों ने पोखर में छलांग लगाया तो अंदर से उसका शव बरामद किया गया. लवकुश का शव देखते ही परिजन चीत्कार उठे. इसके बाद परिजन लवकुश को जिंदा समझकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से रेफरल अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. इसके बाद घटना की सूचना नवीनगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नवीनगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि लवकुश दो भाइयों में छोटा था. 10 वर्ष पहले बीमारी से उसके पिता की भी मौत हो गयी थी. घटना के बाद से मां बिंदा कुंवर सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन से मुआवजें की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

