डॉ एस राधाकृष्णन जयंती की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन औरंगाबाद कार्यालय. देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सह डॉ एस राधाकृष्णन जयंती की पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के निदेशक व शिक्षक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिक्षक को भगवान का दर्जा प्राप्त है .छोटा बच्चा जब पढ़ने के लिए स्कूल जाने लगता है तब यह देखने को मिलता है कि वह माता-पिता की बातों से ज्यादा अपने शिक्षक की कहीं हुई बात को सही मानता है. डॉ एस राधाकृष्णन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रुप में पांच सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन देश के सभी शिक्षकों के लिए समर्पित होता है. शिक्षक का पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है. शिक्षक ही आने वाले समाज के भविष्य का निर्माणकर्ता होता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि सीखाने वाले लिए गुरु, आचार्य, शिक्षक आदि शब्द का प्रयोग किया जाता है. यहां पर गुरु का मतलब गुढ़ रहस्यों के बारे में बताने वाला, आचार्य का मतलब चर और अचर का ज्ञान कराने वाला तथा शिक्षक का मतलब विषय विशेषज्ञता के साथ कौशलता प्राप्त व्यक्ति से होता है. आजकल शिक्षक जन्मजात नहीं होते बल्कि प्रशिक्षण द्वारा तैयार किये जाते हैं. कार्यक्रम में मंच संचालन बीएड प्रशिक्षु प्रकाश कुमार, साधना कुमारी एवं पंकज कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर श्रेया गुप्ता ने दिया. मौके पर कॉलेज के विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पाल, ब्रजेंद्र कुमार, विकास चौबे, सुदामा सिंह यादव, डॉ कमलेश पांडेय, रामविजय चौरसिया, अभिषेक पांडेय, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, चंदन सिंह, सुभम सिंह, मोहन सिंह, मुकेश कुमार, आमोद कुमार पंडित, रोशन कुमार, लालदेव यादव, मनीषा कुमारी, अर्जुन, रामाशीष आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

