देव. देव थाना क्षेत्र के कुम्हार बिगहा गांव में मंगवार की दोपहर बिजली करेंट से एक शिक्षक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान प्राथमिक विद्यालय कुसहा में पदस्थापित शिक्षक दिलीप पासवान के रूप में हुई है. अपर थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि मंगलवार को कुम्हार बिगहा निवासी देवनंदन प्रसाद पासवान के पुत्र शिक्षक दिलीप पासवान को करेंट लग गयी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. इधर, जानकारी के अनुसार मंगलवार को विद्यालय से घर लौटने के बाद शिक्षक किसी तरह बिजली के बोर्ड से प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी. वह बार-बार बेहोश हो जाती है. होश आने पर अपने पति को खोजती है और चिल्लाने लगती है. गांव में भी मातम का माहौल कायम हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

