औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल में नवनिर्मित जी प्लस-9 भवन के शौचालय व वॉशरूम से चोरों ने 132 नलों की चोरी कर ली. हालांकि यह सभी नल चोरी कब हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. नल चोरी से संबंधित अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा नगर थाना को एक आवेदन दिया गया है, जिसमें नंदू कुमार नामक व्यक्ति को नल चोरी करने के आरोप में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि स्वास्थ्य संस्थान में नवनिर्मित भवन जी प्लस-9 में प्रत्येक तल पर शौचालय बनाया गया है. प्रत्येक शौचालय में भिन्न-भिन्न प्रकार के नल लगाये गये थे, जिसे चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. वैसे चोरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन दो सितंबर को प्रथम तल से नल चोरी हुई है. इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला भवन में जांच पड़ताल करने पहुंचे. जब सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि नंदू कुमार नामक व्यक्ति रात में प्रथम तल के शौचालय में घुसा. उसकी गतिविधि संदिग्ध है. हालांकि, नल चोरी से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास वीडियो भी उपलब्ध है. अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि नल चोरी की घटना सामने आने के बाद जांच पड़ताल की गई है. नगर थाना को आवेदन भी दिया गया है. नए भवन में लगे 132 नलों की चोरी कर ली गई है. प्रत्येक नल की अनुमानित कीमत लगभग दो हजार रुपये बताई जा रही है. इसके हिसाब से लगभग दो लाख 64 हजार रुपये की नल की चोरी कर ली गई. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान ने बताया कि सदर अस्पताल में नवनिर्मित भवन में नल चोरी मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन में एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया है. आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

