दाउदनगर. ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र की जीत पर हर्ष व्यक्त करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में स्थानीय व्यवसायी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दाउदनगर शहर में एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू वितरण किया गया. चावल बाजार से शुरू हुए इस कार्यक्रम में ठेला पर पांच क्विंटल लड्डू रखा गया. नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय दुकानदारों व लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. चावल बाजार से इसकी शुरुआत की गयी और मुख्य बाजार, सुक बाजार, बारुण रोड, नगर पर्षद रोड, कसेरा टोली रोड, पटवा टोली रोड, बाजार रोड, बम रोड, पटवा टोली, दुर्गा क्लब, इमली तल, अब्दुल बारी पथ, लखन मोड़ होते हुए पुनः चावल बाजार में आकर लड्डू वितरण का कार्यक्रम समाप्त हुआ. पूरे रास्ते में एनडीए कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. इस दौरान नगर पर्षद दाउदनगर की उपमुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद सोनी देवी, जय गोविंद प्रसाद, पर्षद प्रतिनिधि अनंतु लहरी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुखलाल प्रसाद आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे मौके पर जदयू के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, जदयू कार्यकारी नगर अध्यक्ष संतोष दबगर, दीनदयाल पटेल, मंगल चंद्रवंशी, रालोमो नगर अध्यक्ष सनी कुमार के अलावा राजाराम प्रसाद, सीताराम प्रसाद, संदीप कुमार तांती, धीरज कसेरा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र की जीत पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह खुशी जनता के विश्वास की जीत है. इन लोगों ने उम्मीद जताया कि डॉ प्रकाश चंद्र ओबरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

