औरंगाबाद ग्रामीण. गोह प्रखंड के मीरपुर पंचायत के भलुआर गांव निवासी 45 वर्षीय मजदूर की हरियाणा के गुरुग्राम में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान रागिब अंसारी उर्फ सोनी के रूप में हुई है. शनिवार को जैसे ही उसका शव भलुआर गांव पहुंचा, वैसे ही माहौल गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी अफसरी खातून की हालत बेहद गंभीर थी. पति की मौत से पूरी तरह सदमे में थी. जानकारी के अनुसार भलुआर गांव निवासी सर्फुद्दीन अंसारी के पुत्र रागीब अंसारी गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित एक कंपनी में जैकेट सिलाई का काम करते थे. मंगलवार को भी वे अपने काम पर गये थे, लेकिन अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. साथी मजदूरों ने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. रागीब के चाचा और उपहारा थाना में पदस्थापित चौकीदार महबूब आलम ने बताया कि रागीब के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था. घर की पूरी जिम्मेदारी उसने कम उम्र में ही संभाल ली थी. मेहनत-मजदूरी कर वह पत्नी और तीन बच्चों का पेट पाल रहा था, लेकिन अचानक हुई उसकी मौत ने परिवार को पूरी तरह बिखेर दिया है. गांव में भी इस घटना से शोक की लहर फैल गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि रागीब मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था, उसकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. परिजनों के अनुसार कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है, ताकि उसके तीन छोटे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

