18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने लिया भाग

विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर किया जायेगा पुरस्कृत

विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर किया जायेगा पुरस्कृत दाउदनगर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा परेड ग्राउंड तरार पर अनुमंडल स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. 100 मीटर दौड़ बालिका जूनियर में कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा आरूषी कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा आदित्या कुमारी व वंशिका कुमारी, 100 मीटर बालक जूनियर दौड़ में एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल के प्रकाश कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के अस्तित्व आर्यन, पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल के अनिकेत कुमार, 100 मीटर बालिका सीनियर में डीएवी पब्लिक स्कूल की वैष्णवी कुमारी, डिवाइन स्ट्रीम मिशन स्कूल की अंशिका कुमारी व डीजवी पब्लिक स्कूल की कुमारी श्वेता ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर बालक सीनियर में अशोक इंटर स्कूल के छोटू कुमार, पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल के बबी कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के हिमांशु राज, 200 मीटर दौड़ बालिका जूनियर में कन्या मध्य विद्यालय की आरूषी कुमारी, एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल की शशि कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल की आयुषी कुमारी, 200 मी बालिका सीनियर दौड़ में बालिका इंटर स्कूल की पायल कुमारी, डीएवी पब्लिक स्कूल की श्रेषयी शाक्या, वंशिका शर्मा, 200 मीटर बालक जूनियर दौड़ में पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल के मोनू कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के अस्तित्व आर्यन व कुश कुमार तथा 200 मीटर बालक सीनियर दौड़ में फ्लुएंट पब्लिक स्कूल के पंकज कुमार व अमित कुमार, एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल के हिमांशु कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में एथलीट प्रशिक्षक दयानंद शर्मा एवं शिक्षक सत्यम कुमार पांडेय शामिल रहे. कार्यक्रम की देखरेख प्रधानाध्यापक मो ऐनुल हक ने की. बुधवार को भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. लॉग जंप व हाई जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विजेता प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड तरार में पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel