13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, दैनिक दायित्व व नशीले पदार्थों के प्रति किया गया जागरूक

पुलिस-पब्लिक संबंध पर कार्यशाला में पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न गतिविधियों को किया साझा

पुलिस-पब्लिक संबंध पर कार्यशाला में पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न गतिविधियों को किया साझा औरंगाबाद नगर. बारुण प्रखंड के सुंदरगंज स्थित राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस–पब्लिक संबंध विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रशासन व रिसियप थाने के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा समुदाय के अन्य सदस्यों में पुलिस के प्रति विश्वास, सहयोग व सकारात्मक सहभागिता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजय कुमार ने अतिथियों को स्वागत के साथ किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच सुचारू संचार और पारस्परिक विश्वास किसी भी समाज की सुरक्षा व प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों से आगे बढ़कर कानून-व्यवस्था की समझ विकसित करने का आह्वान किया. कार्यशाला में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली एवं दैनिक दायित्व, साइबर अपराध से बचाव, नशीले पदार्थों व असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने पर बच्चों को जागरूक किया.महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित प्रावधान, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन तथा आपदा एवं आपात स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को समझाया. पुलिस पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिक समाज में पुलिस केवल कानून लागू करने वाला तंत्र ही नहीं है बल्कि नागरिकों की सुरक्षा, मार्गदर्शन एवं सहयोग का महत्वपूर्ण स्तंभ भी है. पुलिस,जन सहयोग से अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाती है. कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उदाहरण सहित समाधान प्रस्तुत किया गया. साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखायी. शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर पुलिस–पब्लिक के संबंधों को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किये. स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने विद्यालय में ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यशाला में सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, महिला पुलिस कर्मी सुमन कुमारी, सुनील कुमार, रामाकांत कुमार, विद्यालय प्रशासन से शिवम कुमार, संजय कुमार मेहता, संतोष कुमार, हरिप्रपन शर्मा, बिक्रम कुमार, अजीत कुमार गौतम, रवि रंजन कुमार, कमल किशोर, धर्मेंद्र कुमार, जय नारायण सिंह, अरुण कुमार राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel