19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनटीपीसी में मिनी मैराथन के साथ हुआ खेल सप्ताह का शुभारंभ

इस मैराथन को परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एलके बेहरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया

नवीनगर. औरंगाबाद स्थित एनटीपीसी नवीनगर में खेल सप्ताह 2025 का भव्य शुभारंभ मिनी-मैराथन के साथ हुआ. इस मैराथन को परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एलके बेहरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस विशेष अवसर पर श्री बेहरा दद्वारा वार्षिक खेल सप्ताह के मैस्कट का भी अनावरण किया गया, जो पूरे आयोजन की पहचान और प्रेरणा का प्रतीक रहा. इस मैराथन का आयोजन वार्षिक खेल सप्ताह 2025 के अंतर्गत किया गया था, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. आने वाले सप्ताह में विभिन्न आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं तथा मनोरंजक गतिविधियां आयोजित होंगे, जिससे कर्मचारियों और उनके परिजनों में आपसी सहयोग तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा. मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन के अंत में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदकों से सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की गयी. वार्षिक खेल सप्ताह 2025 का आयोजन एनटीपीसी की आह्वान नीति तथा भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किया जा रहा है, जो कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य, कार्य-जीवन संतुलन एवं मनोबल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री बेहेरा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं सीआइएसएफ कर्मियों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य, सक्रिय जीवनशैली और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है. मैराथन में परियोजना प्रमुख के साथ-साथ स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा आरती बेहरा, केडी यादव, राकेश शर्मा, अनिल कुमार, एम पाणिग्रही आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel