15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासन और टीम भावना का पाठ पढ़ाता है खेल

दाउदनगर किला ग्राउंड में आयोजित दाउदनगर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हसपुरा और गया जी के बीच खेला गया

दाउदनगर. दाउदनगर किला ग्राउंड में आयोजित दाउदनगर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हसपुरा और गया जी के बीच खेला गया, जिसमें हसपुरा की टीम ने तीन विकेट से शानदार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. मैच का उद्घाटन नगर पर्षद दाउदनगर की मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, सीओ शैलेन्द्र कुमार यादव एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया.गया जी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 82 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए हसपुरा ने मात्र नौ ओवर में तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली.हसपुरा के डब्लू ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता मैन ऑफ द सीरीज को मोबाइल देकर सम्मानित किया गया गया जी टीम के चंदन कुमार को ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम किया. पीके राहुल को बेस्ट बैट्समैन तथा सचिन कुमार को बेस्ट फील्डर चुना गया. विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद एवं शील्ड तथा उपविजेता टीम को सात हजार रुपये दिये गये. पुरस्कार वितरण ओबरा विधायक ऋषि कुमार एवं मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. कमेटी अध्यक्ष पिंटू खान, चांद, राशिद, बिकेश राय, तौकीर खान, आरजू, सद्दाम और गुड्डू ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कॉमेंट्री का संचालन युवराज, रिजीजू और अधिवक्ता मृत्युंजय ने किया विधायक ऋषि कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत-हार से ऊपर खेल की भावना होती है. खेल हमें अनुशासन और टीम भावना का पाठ पढ़ाता है. हार-जीत खेल के मैदान तक ही सीमित रहती है, मगर यहां से खिलाड़ी खेल भावना और मीठी यादें लेकर जाएं. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा दाउदनगर प्रीमियर लीग जैसे आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाते हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और सकारात्मक माहौल भी तैयार करते हैं. हमारी कोशिश है कि ऐसे आयोजनों को लगातार बढ़ावा मिले ताकि दाउदनगर और आसपास के खिलाड़ी राज्य और देश स्तर तक अपनी पहचान बना सकें .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel