25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को सबल बनायेगी खेलकूद गतिविधियां : प्रभारी डीइओ

अनुग्रह मध्य विद्यालय में मशाल खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट का शुभारंभ अधिकृत प्रभारी डीईओ सह डीपीओ लेखा योजना दीपक कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में मशाल खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट का शुभारंभ अधिकृत प्रभारी डीईओ सह डीपीओ लेखा योजना दीपक कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. अतिथियों एवं संकुल से आए अन्य बच्चों का स्वागत करते हुए प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य भर में बिहार राज्य खेल प्राधिकार के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण के पत्रानुसार संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 22 से 24 मई के बीच होना है जिसमें स्कूल स्तर के विजेता भाग लेंगे. उसी क्रम में संकुल के बच्चों ने एथलेटिक्स के कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद के कैरिकुलम में समावेशन एक प्रभावी हस्तक्षेप है जिससे बच्चों में टीम वर्क, अनुशासन एवं बेहतर स्वास्थ्य के प्रति संचेतना जागृत होती है. प्रभारी डीइओ सह लेखा योजना के डीपीओ ने कहा कि जिलेभर में सभी संकुल स्तर पर मशाल कार्यक्रम आरंभ हो गया है. डीपीओ ने अनुग्रह स्कूल एवं अन्य स्कूलों के बच्चों के चेहरे पर तरंगित खुशी को सरकार की सफलता बताया. खेल से रिश्ता जोड़ने की वकालत की एवं मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी. तीन दिवसीय मशाल कार्यक्रम के पहले दिन संकुल के नोडल खेल शिक्षक योगेंद्र पाल ने 60 मीटर बालिका वर्ग दौड़ से प्रतियोगिता का आरंभ किया जिसकी विजेता अनुग्रह स्कूल की सप्तम वर्ग की छात्रा रानी कुमारी बनी. वहीं बालक वर्ग के विजेता अनुग्रह स्कूल के ही राहुल कुमार बने. प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को गेट स्कूल के मैदान में फुटबॉल एवं कबड्डी आदि गतिविधियां संपन्न होगी. अंतिम दिन साइक्लिंग का इवेंट होगा. कार्यक्रम के दौरान पीएचईडी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel