औरंगाबाद/अंबा. भू-सर्वेक्षण कर्मी अथक प्रयास व कठिन परिश्रम के बदौलत पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है. एक तरफ दबाव में सरकार के राजस्व विभाग के निर्देशों का अनुपालन करना पड़ता है. वहीं दूसरे तरफ किसानों से खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है. ये बातें विशेष भूमि सर्वेक्षण कर्मी सह अभियंता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर कुमार ने कही. इधर, भूमि सर्वेक्षण कर्मियों ने सोमवार को पंचायत सरकार भवन स्थित दधपा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उक्त दिन प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विभागीय कार्य का निष्पादन किया. कर्मियों ने बताया कि हमलोग विगत पांच वर्षों से विभाग में सेवा देते आ रहे है. हमारे जीवन का महत्वपूर्ण समय विभाग में व्यतीत हो रहा है. अब सरकार का दायित्व बनता है कि विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा नियमित साठ वर्ष करते हुए सिविल प्रभारी, कानूनगो, सर्वे अमीन और लिपिक का वेतन ऐइ, जेइ और यूडीसी के समतुल्य करें. शिविर प्रभारी स्नेह रंजन ने बताया कि संघ ने सरकार के समक्ष पांच मांगों को रखा है. हम सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी 11 से 14 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हमलोग 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर कानूनगो कंचन सिंह, सोनू सिंह, अमीन नवल किशोर कुमार, विकास कुमार, शालिनी सिन्हा, भरत कुमार, नूर अख्तर, मंजीत, सोनू, निशा, आफताब, मुराद, शालू, स्वाति समेत दर्जनो कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

