10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल, परिजनों में अफरा तफरी का माहौल

Aurangabad News: औरंगाबाद में रिसियप थाना के बड़का गांव के समीप रविवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गये.

Aurangabad News: औरंगाबाद में रिसियप थाना के बड़का गांव के समीप रविवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में रिसियप थाना क्षेत्र के ही तेतराहाट गांव निवासी संतोष कुमार, नंदकिशोर यादव, मुकेश कुमार, आलोक कुमार व मुकुंद गांव निवासी रौशन सिंह व संदीप सिंह शामिल है.

रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे घर

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल नंदकिशोर यादव ने बताया कि वे संतोष, मुकेश और आलोक के साथ नवीनगर के अंकोरहा स्टेशन स्थित अजनिया गांव के एक रिश्तेदार के घर गये थे और रविवार की देर शाम रिश्तेदार के घर से वापस घर लौट रहे थे. इधर, दूसरे बाइक पर सवार घायल संदीप सिंह ने बताया कि वे रौशन के साथ सुंदरगंज बाजार से घर लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें: भागलपुर के नवगछिया में बाइक सवार युवक की हत्या, घात लगाए अपराधियों ने कनपट्टी में मारी गोली

आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग हुए घायल

जैसे ही दोनों की बाइक बड़का गांव के समीप पहुंची तभी आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे दोनों बाइक पर सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना. वही इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. पता चला कि कुछ घायलों को डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: 750 करोड़ के प्रोजेक्ट से चमकेगा राजगीर, बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल पुस्तकालय, नीतीश कुमार ने दी सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें