20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में छह पंचायत सरकार भवन का किया गया उद्घाटन

जिले के कुटुंबा, देव व बारुण प्रखंड के छह पंचायत सरकार भवनों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया

औरंगाबाद/अंबा. जिले के कुटुंबा, देव व बारुण प्रखंड के छह पंचायत सरकार भवनों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया. इन सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण विभाग के माध्यम से किया गया है. इस क्रम में संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कुटुंबा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार व पंचायत समिति सदस्य अतुल पांडेय ने पंचायत सरकार भवन अंबा के शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर पंचायत सचिव अनिल कुमार सिंह, ग्राम कचहरी सचिव चंद्रावती देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सलोनी कुमारी, अमित मालाकार व स्वच्छता कर्मी के साथ ग्रामीण उपस्थित थे. देव प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन बेढ़ना के लोकार्पण कार्यक्रम में कनीय अभियंता सीमा कुमारी के साथ जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे. इसी तरह सभी संबंधित पंचायत सरकार भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया एवं प्रतिनिधि की मौजूदगी रहे. कुटुंबा प्रखंड के अंबा, देव प्रखंड के बेढ़ना के अलावे पवई तथा बारुण प्रखंड के खैरा एवं बड़ी खुर्द पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया है. पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होने से आम लोगों को सहूलियत होगी. पंचायत से जुड़े कार्यों के लिए पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. पंचायत सरकार भवन में मुखिया सरपंच के साथ-साथ पंचायत से जुड़े सभी कर्मियों को बैठने एवं कार्यों के निष्पादन की समुचित व्यवस्था की गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत स्तर पर कराया जाता था, परंतु कार्य में विलंब होने के कारण पंचायत सरकार भवन निर्माण की जिम्मेवारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को दी गई. इसके बावजूद भी कार्य में तेजी नहीं आने पर सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को सौंपा गया. इस क्रम में पहले फेज में औरंगाबाद जिला अंतर्गत 62 पंचायत सरकार भवन की निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसका निर्माण एक वर्ष में पूरा किया जाना था. विभाग की तत्परता से एक वर्ष पूरा होने के पहले ही छह पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर कार्यालय संचालन के लिए सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार जिले के 20 से अधिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य 75 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel