ओबरा. विधानसभा चुनाव को को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. मतदान केंद्रों का लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. बूथों पर बेहतर व्यवस्था बनाने की कोशिशें हो रही है. फ्लैग मार्च के माध्यम से चुनाव में शांति का संदेश दिया जा रहा है. इधर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने पुलिस बलों के साथ चुनाव कराने पहुंचने वाले सुरक्षा बलों के लिए आवासन स्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव में बाहर से आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों को ठहरने के लिए स्थान चिह्नित किया है. उन्होंने बताया कि उच्च विद्यालय नवनेर, उच्च विद्यालय ओबरा, मध्य विद्यालय अरंडा व मध्य विद्यालय सोनबरसा सहित छह विद्यालयों को चिह्नित कर व्यवस्था बनायी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से छह कंपनियां तैनात होगी. एक कंपनी में लगभग 75 जवान होते हैं. इसी तरह 450 जवान शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार पुलिस सहित अन्य पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करायी जायेगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए लगातार फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. संवेदनशील मार्गों का सत्यापन व कच्चे रास्ता व पुल-पुलिया को डीमार्केशन किया जा रहा है. फरार अपराधियों व वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

