स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मौका औरंगाबाद कार्यालय. मनोरंजन, एक्शन के साथ-साथ औरंगाबाद की सांस्कृतिक गतिविधियों से समाहित भोजपुरी फिल्म हालात की शूटिंग 11 दिसंबर से औरंगाबाद में शुरू हो गयी है. फिल्म की शूटिंग नवंबर माह में ही शुरू होने वाली थी. लेकिन, विधानसभा चुनाव के कारण जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण 11 दिसंबर से शुरू की गयी. औरंगाबाद जिलें के ओबरा के रहने वाले फिल्म व टीवी के चर्चित अभिनेता राव रणविजय ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण राधे-राधे फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा. जिसके निर्माता अरजकवे हसौली गांव के सत्येंद्र यादव हैं जो इस फिल्म से फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे कदम रखने जा रहे. इसकी शूटिंग औरंगाबाद व आसपास के लोकेशन पर शुरू हो गयी है. भोजपुरी के चर्चित कलाकारों से सजी फिल्म हालात में औरंगाबाद जिले के स्थानीय कलाकार भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे. भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के साथ-साथ अभिनेता प्रेम कुमार, गौरव झा, नीलम पांडेय, सोनू पांडेय, विनीता सिंह, सत्येंद्र यादव, शिवांगी सिंह, राहुल श्रीवास्तव, प्रियरंजन सिंह, कुणाल सोनी, ओबरा के डीके सिंघानिया मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म का निर्देशन वीरेंद्र पासवान कर रहे जो इसके पहले कई फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं. कैमरामैन संजय सिंह के साथ फिल्म का प्रोडक्शन गौरव झा व मोती राम संभाल रहे. फिल्म में चार खूबसूरत गाने भी है जो फिल्म में चार चांद लगायेंगे, जिसकी शूटिंग उमगा, पंचदेव धाम, सतबहिनी मंदिर के साथ-साथ कई अलग-अलग लोकेशन पर किया जायेगा. यह भी ज्ञात हो कि ओबरा प्रखंड के बिशुनपुरा गांव के रहने वाले चर्चित टीवी अभिनेता राव रणविजय की वजह से इस फिल्म की शूटिंग औरंगाबाद में हो रही. हालांकि, मुंबई में जी टीवी के शो की शूटिंग के कारण राव रणविजय इस फिल्म से नहीं जुड़ पाये हैं, लेकिन जल्द ही इस फिल्म के शूटिंग से वो जुड़ेंगे. राव रणविजय ने बताया कि औरंगाबाद में हो रही इस फिल्म की शूटिंग पर ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र, रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह, गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ औरंगाबाद के बड़े व्यवसायी अभिषेक बजाज के राजेश रंजन चुन्नू जी, लोजपा के ज़िलाध्यक्ष सोनू सिंह, राघव सिंह, देव के युवा व्यवसायी लक्ष्मण गुप्ता, भंडारी निवासी सत्येंद्र यादव, पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव, जीतेंद्र यादव, रोटेरियन संतोष यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

