औरंगाबाद ग्रामीण.
जिला मुख्यालय चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ एवं तीर्थ स्थल शतचंडी धाम के प्रांगण में शतचंडी धाम महोत्सव आयोजन समिति व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया व 27 अक्तूबर को शतचंडी धाम महोत्सव धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया. शतचंडी धाम महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जीपीएस मनोज कुमार उपस्थित थे. 27 अक्तूबर को माता शतचंडी की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. उनके महिमा व गरिमा पर आधारित विचार गोष्ठी, संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दूसरे दिन विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिता तथा स्थानीय गायकों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में समाजसेवी राम सकल सिंह, पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह, न्यास समिति के अमरेश सिंह, मंटू सिंह, विनय पांडेय आदि उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि जिला मुख्यालय से सबसे नजदीक यह तीर्थ स्थल है और कला संस्कृति विभाग से दर्जा प्राप्त करने के बाद पहली बार प्रशासनिक स्तर पर महोत्सव करायी जा रही है. यह भी बताया कि यह प्राकृतिक सुषमा से आच्छादित प्रकृति का अनुपम स्थल है. इस स्थल पर यदि ध्यान दिया जाये, तो यह भविष्य में बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

