18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 दिसंबर को होगा साहित्यकार शंकरदयाल सिंह महोत्सव

AURANGABAD NEWS.27 दिसंबर को साहित्यकार शंकर दयाल सिंह महोत्सव का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए जनेश्वर विकास केंद्र के अनुषांगिक संगठन साहित्य संवाद की बैठक हुई.जिसमें इस वर्ष भी महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में संगोष्ठी, सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन करने का लिया गया निर्णय फोटो नंबर-7-बैठक में शामिल अधिवक्ता. प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. 27 दिसंबर को साहित्यकार शंकर दयाल सिंह महोत्सव का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए जनेश्वर विकास केंद्र के अनुषांगिक संगठन साहित्य संवाद की बैठक हुई.जिसमें इस वर्ष भी महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साहित्य संवाद के जिला संयोजक लालदेव प्रसाद की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ सभागार औरंगाबाद में बैठक हुई. इस दौरान अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि देश के चर्चित साहित्यकार शंकरदयाल बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दुनिया में प्रचारित करने के लिए महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. 27 दिसंबर को अधिवक्ता संघ सभागार में महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. दोपहर एक बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा. इसके बाद शंकरदयाल : राजनीति की काया में साहित्य की आत्मा विषय पर संगोष्ठी होगी, जिसमें वक्ता के रूप में जिले के नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. इसके बाद जिले के नवोदित कवियों और लेखकों को सम्मानित किया जायेगा. संध्या बेला में कवि सम्मेलन होगा. बता दें कि शंकरदयाल बाबू जिले के भवानीपुर के निवासी थे .उन्होंने साहित्य प्रतिभा के बल पर देश- दुनिया में औरंगाबाद का नाम रौशन किया था. वे चतरा से सांसद और राज्यसभा के सदस्य भी रहे .बैठक में डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य सुरजपत सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, इंजीनियर धीरेंद्र कुमार सिंह, खेल कौशल के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह, कवि रामकिशोर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, जनेश्वर विकास केंद्र अध्यक्ष रामजी सिंह, सिंहेश्वर सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, नारायण सिंह, शिक्षक वेदप्रकाश तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel