मरीजों के साथ हो रहे शोषण पर रोक लगाने को लेकर की जा रही कार्रवाई नवीनगर. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के विरुद्ध छापेमारी की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने दल-बल के साथ दास मुहल्ला में वसीम क्लिनिक, अयान मेडिकल, शाना मेडिकल, भवानोखाप में हेरम्ब क्लिनिक, तेतरिया मोड़ पर एक निजी क्लिनिक में छापेमारी कर सील कर दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि मरीज के साथ हो रहे शोषण पर रोक लगाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. निजी क्लिनिकों के रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गयी है. जांच के दौरान यह देखा गया कि उक्त संस्थाओं का संचालन निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं हो रहा है. जो कमियां पायी गयी उसे चिह्नित किया गया है. तेतरिया मोड़ पर न क्लिनिक का नाम था न बोर्ड लगे थे. लेकिन, क्लिनिक संचालित हो रहा था. क्लिनिक को नोटिस दिया जायेगा. नोटिस का जवाब नहीं दिये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि इन अवैध क्लिनिक संचालकों के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी. अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ रोकना है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. जांच रिपोर्ट तैयार कर सिविल सर्जन को भेजा जायेगा. इधर, छापेमारी की सूचना पर अधिकांश लोग क्लिनिक बंद कर फरार हो गये. वैसे निजी क्लिनिकों के संचालकों में पूरे दिन हड़कंप की स्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

