माली थाना क्षेत्र के माली बाजार स्थित सूरज ज्वेलर्स नामक दुकान में हुई चोरी
प्रतिनिधि,नवीनगर.
नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के माली बाजार में चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात व अन्य सामान चुरा लिये. इस घटना के बाद बाजार में व्यवसायियों में आक्रोश है. घटना शनिवार की रात की है. जानकारी के अनुसार सूरज ज्वेलर्स नामक दुकान में दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे और सात किलो चांदी व एक लाख रुपये चुरा लिये. रविवार की सुबह जब लोगों की नजर दुकान पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. दुकानदार व चरण गांव निवासी सुनील कुमार पूरे परिवार के साथ पहुंचे और दुकान को देखा. वहीं लोगों ने घटना की सूचना माली थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय दल-बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन की. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी पहुंचे और व्यवसायियों से पूछताछ करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया. दुकानदार ने बताया कि सात किलो चांदी और एक लाख रुपये की चोरी की गयी है. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी के बयान पर माली थाना में कांड संख्या-162/25 दर्ज की गयी है. पुलिस कार्यालय ने बताया है कि चोरी रोकने के लिए पुलिस की तीन टीम सड़क पर थी . शाहपुर मोड़ के पास से दो साइकिल, दो संबल, कपड़ा, हेक्सा ब्लेड व कुछ पुराने नोट बरामद किये गये. वहीं कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर चोरी गये सामानों की बरामदगी व कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. एसआईटी ने आसपास का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.चोरों व अपराधियों के निशाने पर ज्वेलरी दुकान, लगातार हो रही घटना
बता दें कि औरंगाबाद जिले में व्यवसायी चोरों और अपराधियों के निशाने पर है. हाल ही में माली थाना क्षेत्र के ही चरण बाजार में चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान से लाखों के सामान उड़ा लिये. वहीं नवीनगर के ही मंगल बाजार में विनय सोनी के ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई. माली थाना क्षेत्र के ही बैरिया बाजार में भी चोरी की घटना हुई. रफीगंज, कुटुंबा और टंडवा में भी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

