ePaper

विधानसभा चुनाव में बिहार-झारखंड बॉर्डर पर सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

19 Sep, 2025 6:42 pm
विज्ञापन
विधानसभा चुनाव में बिहार-झारखंड बॉर्डर पर सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के अधिकारियों की हुई अंतरराज्यीय बैठक, चुनाव को भयमुक्त बनाने पर विमर्श, नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल का निर्णय

विज्ञापन

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के अधिकारियों की हुई अंतरराज्यीय बैठक चुनाव को भयमुक्त बनाने पर विमर्श, नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल का निर्णय अंबा. जिले में भयमुक्त एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव करने को लेकर शुक्रवार को हरिहरगंज स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंतरराज्यीय बैठक हुई. इसमें बिहार व झारखंड के सीमावर्ती औरंगाबाद व पलामू जिलों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक पलामू के उपायुक्त समीरा एस व औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में हुई. बैठक में चुनाव व विधि-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. चुनाव के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करने और इसके लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने का निर्णय लिया गया. चुनाव अवधि में दोनों राज्यों की पुलिस और प्रशासनिक इकाइयां लगातार तालमेल बनाकर कार्य करेंगी. सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ, अवैध कैश, शस्त्रों का आवागमन और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. शराब, हथियार व नकदी के अवैध प्रवाह पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच दल गठित किये जायेंगे. वहीं, दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ व्रत पर विधि व्यवस्था का संधारण करने पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बॉर्डर एरिया में संयुक्त चेकपोस्ट बनाये जायेंगे. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की जायेगी तथा संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा मद्य निषेध विभाग, खनन विभाग, वन संबंधित मामले व परिवहन गतिविधियों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने दोनों सीमावर्ती इलाके के अपराधियों पर पैनी नजर रखे जाने का निर्देश दिया. सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े अपराधियों की सूची भी तैयार कर अधिकारी समय बनाकर उनपर नजर रखेंगे. ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने में ये नाकाम रहें. इसके अलावा भी लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दों पर बैठक में अधिकारियों ने चिंतन किया. पलामू उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. औरंगाबाद डीएम ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में समन्वय बढ़ाने से किसी भी तरह की चुनौती का आसानी से सामना किया जा सकेगा. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन व औरंगाबाद एसपी राहुल अंबरीश ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी और चुनावी माहौल को बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर औरंगाबाद उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, डीएसपी अवध कुमार यादव, औरंगाबाद एसडीएम संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, पलामू डीटीओ जितेंद्र कुमार यादव, औरंगाबाद डीटीओ सुनंदा कुमारी, औरंगाबाद डीएसपी अभिषेक कुमार, हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष कुमार सिंह, प्रणव कुमार, कुटुंबा बीडीओ आदर्श कुमार नंदा, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय उपाध्याय, ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय आदि मौजूद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें