24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण आवास सहायक पर पैसा मांगने का लगाया आरोप, बीडीओ को दिया आवेदन

अंछा पंचायत के ग्रामीणों ने ग्रामीण आवास सहायक पर आवास निर्माण का दूसरा किस्त भेजने के नाम पर कथित तौर पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है

दाउदनगर.

अंछा पंचायत के ग्रामीणों ने ग्रामीण आवास सहायक पर आवास निर्माण का दूसरा किस्त भेजने के नाम पर कथित तौर पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है. अपने शिकायत से संबंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. रीता देवी, कमला देवी, कृष्णा चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा बीडीओ को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 2025-26 में उन लोगों को आवास योजना का प्रथम किस्त मिल चुका है. दूसरी किस्त डालने के लिए ग्रामीण आवास सहायक द्वारा कथित तौर पर पैसे की मांग की जा रही है. पैसा डालने के लिए कहने पर रिकवरी की धमकी दी जा रही है. आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि जो व्यक्ति पैसा देने में सक्षम नहीं है, उनका दूसरा किस्त नहीं डाला जा रहा है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि आवास सहायक प्राइवेट आदमी रखे हुए है, जिसके द्वारा पैसा मांगा जाता है. वह खुद नहीं लेते है. रामसुभग चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, कृष्णा चौधरी, धनंजय चौधरी, महेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, योगेंद्र प्रजापति, रीना देवी, कमला देवी, कबूतरी देवी आदि ग्रामीण पहुंचे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर आवास सहायक जीवन कुमार ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे बिचौलियों को हावी नहीं होने दे रहे हैं, जिसके कारण इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों का पैसा चला गया है. ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आप गलत व बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel