प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव( सत्र 2025-28) में औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है. इससे औरंगाबाद के क्रिकेट प्रेमियों सहित खेल प्रेमियों में हर्ष है. बता दें कि पहली बार औरंगाबाद के किसी व्यक्ति को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल में जगह मिली है. इससे पहले पिछले ही वर्ष रोहित सिंह औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. इसी बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में उन्होंने पहली बार पर्चा भरा, जहां निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए.अब औरंगाबाद में क्रिकेट का और विस्तार होने की संभावना बढ़ गयी है. वैसे भी उनके कार्यकाल के दौरान 15 खिलाड़ियों को बीसीए कैंप तक पहुंचने का मौका मिला. जहां छह खिलाड़ियों को प्लेइंग में भी शामिल किया गया. इधर, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष सोनू सिंह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल सिंह रिशु, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर, संयुक्त सचिव अमित अखौरी, झारखंड कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कान्हा सिंह, औरंगाबाद कुश्ती संघ सचिव उदय तिवारी, भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब के संयोजक कृष्ण कुमार, लाल मुनि, हरेंद्र गिरी आदि ने हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

