16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिसियप व कुटुंबा पुलिस ने की भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी जब्त

पुलिस को देखते धंधेबाज भागे एक बाइक जब्त

पुलिस को देखते धंधेबाज भागे एक बाइक जब्त कुटुंबा. कुटुंबा व रिसियप थाना की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस पर नजर पड़ते के साथ हीं धंधेबाज फरार हो गये. रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव स्थित नहर में शराब छिपाकर रखी हुई है. सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी कर पुलिस ने 117 बोतल मसालेदार शराब जब्त की है. अब तक धंधेबाज पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इधर, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुरुवार की शाम में थाना क्षेत्र के झरहा गांव से एक शराब लदी बाइक जब्त की गयी. उक्त बाइक से पुलिस ने 90 लीटर देशी शराब और 750 एमएल के एक बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष के अनुसार दोनो मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर बिहार राज्य मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel