जिले के अंतिम छोर तक पहुंचा लोकतंत्र का संदेश, सभी से वोट देने की अपील प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. झारखंड की सीट से सटे नवीनगर की रामनगर पंचायत के कर्मा लहंग गांव में मंगलवार को स्वीप अभियान के तहत मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. गांव की जीविका समूह की महिलाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया और ग्रामीणों को 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. हर मतदाता की भागीदारी से ही शासन व्यवस्था सशक्त और पारदर्शी बनती है. इसलिए सभी मतदाता 11 नवंबर को निर्भीक, निष्पक्ष और निःस्वार्थ भाव से मतदान करें. आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जिले के अंतिम व्यक्ति तक लोकतंत्र का संदेश पहुंचाना और हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गयी, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. यह कार्यक्रम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोकतंत्र का उजाला पहुंचाने और मतदाताओं में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

