6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 मांग को लेकर हड़ताल पर गये राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

दाखिल खारिज, परिमार्जन, फार्मा पंजीकरण, जाति, आवासीय आदि कार्य होंगे प्रभावित

औरंगाबाद/बारुण. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोप गुट) के तत्वावधान में लंबित 17 मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ऐसे में तमाम अंचलों का कार्य प्रभावित हो गया है. कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने के बाद दाखिल खारिज, परिमार्जन, फार्मा पंजीकरण, जाति, आवासीय, आय सहित अन्य प्रमाण पत्र जो अंचल स्तर से निर्गत होते हो उसमें लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में बारुण के राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार सहित अन्य लोगो ने बताया कि वे विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इधर, औरंगाबाद जिला इकाई ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि जिला अंतर्गत सभी राजस्व कर्मचारी भी तब तक अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जबतक बिहार सरकार द्वारा 17 सुत्री लंबित मांगों की पूर्ति नहीं की जाती है. ज्ञात हो कि चार मार्च से राजस्व कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन धरने की शुरूआत गर्दनीबाग पटना से की थी. सरकार से वार्ता व समझौता के उपरांत उन्हें आश्वासन मिला था कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. दो माह बीत जाने के पश्चात भी राजस्व कर्मचारियों के 17 लंबित मांगों पर सरकार का कोई निर्णय नहीं आया. अंतत: राजस्व कर्मचारी सरकार पर उदासीन रवैया का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों की मांगों में नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी को अविलंब गृह जिला में पदस्थापित किया जाये, राजस्व कर्मचारी को कार्य एवं योग्यता के आधार पर वेतन सुधार करते हुए ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2800 किया जाये और क्षेत्रीय भ्रमण को लेकर यात्रा भत्ता दिया जाये आदि मांगें शामिल है. बारुण से अरुण कुमार पीयूष, पंकज कुमार, रमेश कुमार साहनी, पवन कुमार, संजीत कुमार आदि ने कहा कि मांगे पूरी होने तक वे सामूहिक हड़ताड़ पर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel