20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राथमिकी दर्ज होने के 30 मिनट के अंदर अनुसंधानकर्ता करें घटनास्थल का निरीक्षण : एसपी

त्वरित करें अनुसंधान प्रारंभ करने व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर हुई चर्चा

औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद जिले में अपराध की रोकथाम, अपराधिक कांडों का उद्भेदन व शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने की. बैठक में औरंगाबाद, दाउदनगर व मदनपुर के एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर व सभी थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर चर्चा हुई. पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच विश्वास, अपराधियों के बीच भय बनाने के लिए भ्रमणशील रहेंगे. गश्ती के दौरान अपराधियों, वांछित अभियुक्तों व वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी हो सके. आमजनों में पुलिस के प्रति सकारात्मक विश्वास पैदा हो सके. सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में हुई घटना की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित सूचना नियंत्रण कक्ष को देते हुए घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया. सभी थानाध्यक्षों को थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निबटारा करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही फर्दबयान प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के 30 मिनट के अंदर अनुसंधानकर्ता घटनास्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान प्रारंभ करें. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज होने के सात दिनों के अंदर पर्यवेक्षी पदाधिकारी को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. सभी अंचल पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में बाइक चोर, वाहन चोर व अन्य चोर के खिलाफ योजना बनाकर छापेमारी करने के लिए निर्देशित किया गया. सभी थानाध्यक्षों को गुंडा पंजी व डोसियर का एक सप्ताह के अंदर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि सभी लंबित जमानतीय, अजमानतीय वारंट, कुकी व इश्तेहार को एक सप्ताह के अंदर निबटारा करे. हत्या, लूट, डकैती, पोक्सो एवं अन्य कांडों में अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलन करे. पुलिस पर हमला एवं सांप्रदायिक दंगा वाले कांडों में फरार अभियुक्तों को त्वरित गिरफ्तार करे. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थानांतर्गत आगंतुक पंजी का संधारण करेंगे, ताकि थाने में आने वाले सभी आगंतुकों की विवरणी अंकित की जा सके. सभी थानाध्यक्ष को ई-कोर्ट में बुझारत कराने को लेकर भी निर्देश दिया.

शराब व खनन में सख्ती से करें कार्रवाई

बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. शराब तस्करी को रोकने के लिए शराब के निर्माण, परिवहन एवं भंडारण के संदर्भ में गहनता से जांच करें. शराब के कांडों में जब्त वाहनों के राजसात व जब्त शराब के विनष्टीकरण का प्रस्ताव उचित माध्यम से शीघ्र समर्पित करें. सड़क दुर्घटना के कांडों में स-समय संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को अवैध बालू उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोक-थाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा एसपी ने अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel