12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैज्ञानिक विकास को नयी दिशा देता है शोध

दाउदनगर महाविद्यालय शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया संयुक्त शोध पत्र

दाउदनगर महाविद्यालय शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया संयुक्त शोध पत्र दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम और वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ सुमित कुमार मिश्रा ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं जेएनयू, नई दिल्ली द्वारा 8 से 10 दिसंबर, 2025 तक आयोजित ट्रेंड्स इन बायोलॉजिकल साइंसेज 2025 (टीआईबीएस-2025) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया और सफलतापूर्वक अपन संयुक्त शोध पत्र प्रस्तुत किया. इनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र का विषय था पौधों में जैविक तनाव-प्रतिक्रिया करने वाले जीन परिवारों की इन-सिलिको पहचान व वायरल संक्रमणों के दौरान होस्ट ट्रांसक्रिप्टोमिक प्रतिक्रियाओं का तुलनात्मक विश्लेषण. प्रस्तुत अध्ययन में अरबिडोप्सिस, निकोटियाना बेंथमियाना, टमाटर और मिर्च जैसी प्रजातियों में विभिन्न वायरल संक्रमणों के दौरान जीन-अभिव्यक्ति में होने वाले परिवर्तनों का विस्तृत तुलनात्मक विश्लेषण किया गया. अध्ययन में यह पाया गया कि पौधों में वायरस-हमले के समय सैलिसिलिक एसिड आधारित रक्षा मार्ग, पीआर जीन, एमएपीके सिग्नलिंग और डब्ल्यूआरकेवाई एवं एमवाइबी जैसे प्रमुख ट्रांसक्रिप्शन फैक्टर अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह शोध फसलों में वायरस-रोधी क्षमता बढ़ाने की दिशा में नए वैज्ञानिक रास्ते खोलता है और आधुनिक जैव-प्रौद्योगिकी एवं पादप रोग-प्रतिरोध अनुसंधान में उपयोगी सिद्ध हो सकता है. महाविद्यालय के पीआरओ डॉ देव प्रकाश ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों से वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं शोधकर्ताओं ने सहभागिता की. महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का शोध क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक विकास को नई दिशा देता है. डॉ सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि दाउदनगर कॉलेज और क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है कि यहाँ के शिक्षक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भागीदारी कर रहे हैं. इससे महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel