नवनिर्वाचित विधायक का हुआ स्वागत, नगर पंचायत क्षेत्र का किया दौरा रफीगंज. शनिवार को जदयू के नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह का रफीगंज नगर पंचायत में स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया. नगर पंचायत क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विधायक ने बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. कलाली मोड़ के समीप आयोजित स्वागत समारोह में विधायक का एनडीए कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया. अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने की.समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था कि इस विधानसभा को भ्रष्टाचार और दलाल-मुक्त बनायेंगे. वह वादा निभा रहे है. प्रखंड को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि हर गांव में युवा क्लब का गठन किया जाएगा, ताकि युवाओं को संगठित कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गयी है. विधायक ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक मतदान कर यह साबित किया है कि वे एनडीए सरकार की नीतियों से संतुष्ट हैं और उसका समर्थन करती हैं. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक दीनानाथ विश्वकर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मुखिया संजय कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, जदयू नेता संजीव सिंह, जिला पार्षद प्रदीप कुमार चौरसिया, भाजपा कासमा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, भदवा मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान, हम से प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव,जदयू नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार सोनी,महामंत्री शिवनारायण साव,शंकर शौंडिक, मंजरी सिंह,विपिन सिंह, निखिल सिंह, रविंद्र सिंह, लूटन सिंह, धीरज सिंह, असुम सिंह,जितेंद्र कुमार,आलोक चौरसिया, नारायण साव,जयंत कुमार,रोहित कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे. ए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

