दाउदनगर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पर्षद दाउदनगर द्वारा नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच अंतर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 15 अक्तूबर को महिला महाविद्यालय दाउदनगर में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नगर पर्षद कार्यालय स्थित मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने की. मौके पर टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार ने होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. बैठक में शहर के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उनके प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक के दौरान बताया गया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वच्छ भारत मिशन की भावना को मजबूत करना और विद्यालय स्तर से ही स्वच्छता संस्कृति विकसित करना है. उन्होंने कहा कि बच्चे समाज में सबसे प्रभावी संदेशवाहक होते हैं, इसलिए स्वच्छता से जुड़ी समझ उनमें बचपन से विकसित की जानी चाहिए. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. कहा गया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे. कचरा निस्तारण पर भी अपनी प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी जायेगी. प्रति विद्यालय 12-12 विद्यार्थी क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. नगर पर्षद ने सभी विद्यालयों से अधिक से अधिक बच्चों को शामिल करने की अपील की है, ताकि स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

