11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैद्धांतिक परीक्षा में बिहार बोर्ड के पैटर्न पर पूछे जा रहे सवाल

कुटुंबा के 23 हाइ स्कूलों व 25 इंटरस्तरीय संस्थान में सेंटअप परीक्षा, 6800 से अधिक परीक्षार्थी हो रहे शामिल

औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार विद्यालय विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान मंत आयोजित मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा मंगलवार यानी 19 नवंबर से प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानो में जारी है. मैट्रिक की परीक्षा आज 22 नवंबर शनिवार को संपन्न हो जायेगी. वहींं, इटंर की परीक्षा छुट्टी के दिन छोड़कर 26 नवंबर बुधवार तक होगी. सेंटअप परीक्षा में बिहार बोर्ड के पैटर्न आधारित प्रश्न पूछे जा रहे है. पूर्णाक का 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर ओएमआर सीट पर बने गोला को ब्लू या काला बॉल पेन से कलर करना होता है. वहीं 50 प्रतिशत सब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर उत्तर पुस्तिका पर लिखित तौर पर देना होता है. सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न होते के साथ ही प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा होगी. बोर्ड ने परीक्षा संचालन करने के लिए संस्था प्रधान को सीएस बनाया है. इसके साथ हीं बोर्ड ने कई तरह के आवश्यक निर्देश दिया है. कुटुंबा प्रखंड में 25 शिक्षण संस्थानो में सेंटअप परीक्षा हो रही है. इसमें छह राजकीय हाई स्कूल व 17 स्कूल अपग्रेड है, जहां मैट्रिक व इंटर दोनों कक्षाओं की पढाई होती है. इधर, महिला कॉलेज व जनता इंटर कॉलेज वित्त रहित जहां सिर्फ पोस्ट मैट्रिक की पढाई होती है. इस बार मैट्रिक के सेंटअप परीक्षा में 3797 और 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय मिलाकर 3041 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. हालांकि, पिछले वर्ष के अपेक्षाकृत कुटुंबा प्रखंड में नौवीं व 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या इस बार कम गयी है. प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक स्कूलों में नाैवीं कक्षा में 3581 विद्यार्थी नामांकित है. इसी तरह से इटंरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में सभी संकाय मिला कर 2897 बच्चों ने नाम दाखिला कराया है. दोनों कक्षा मिलाकर पिछले साल के तुलना में 360 बच्चों का एडमिशन कम हुआ है.

बोर्ड से उपलब्ध कराये गये हैं प्रश्न पत्र

सेंटअप परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड ने जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से सील पैक प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही उत्तर-पुस्तिका भी दी गयी है. बोर्ड ने कहा है कि आगामी वर्ष 2026 के फरवरी में आयोजित होने वाली वार्षिक फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित, स्वतंत्र व क्वालिफाईंग कोटि के विद्यार्थियो को सेटंअप परीक्षा में शामिल होना नितांत आवश्यक है. कतिपय कारणवश अगर स्टूडेंट टेस्ट परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या फिर शामिल होने के बाद अनुत्तीर्ण कर जाते हैं. ऐसे में बोर्ड उनका एडमिट कार्ड निर्गत नहीं करेगा.

मोबाइल फोन वर्जित, नकल की गुंजाइश नहीं

निर्धारित शेड्यूल के अनुसार हर दिन दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. शुक्रवार को इंटर स्तरीय संस्थानो में अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत की परीक्षा हुई. मैट्रिक के बच्चे क्रमशः गणित, गृह विज्ञान व अंग्रेजी की परीक्षा दिये. शनिवार को इंटर के बच्चे हिन्दी, उर्दू, मैथिली, मगही, प्राकृत, भोजपुरी, पाली आदि भाषा साहित्य विषय के परीक्षा में शामिल होगे. इधर, एच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ मैट्रिक का सेंटअप एग्जाम संपन्न होगा. कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन करने के लिए संबंधित संस्थान के शिक्षको को वीक्षक के रूप में लगाये गये है. मोबाइल फोन वर्जित रखा गया है. नकल की गुंजाइश नहीं रह गयी है. परीक्षा में इंट्री के लिए समय की पाबंदी रखी गयी है.

क्या बताते हैं डीपीओ

डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने बताया कि मैट्रिक व इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न होते के साथ हीं प्रैक्टिकल विषं की परीक्षा ली जानी है. परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों को आगे चलकर दिक्कत हो सकती है. हरहाल में बच्चों को इस परीक्षा में शामिल होना होगा. बोर्ड सेंटअप परीक्षा मेंं उतीर्ण बच्चों को हीं एडमिट कार्ड जारी करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel