11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा, जयघोष से गूंजा वातावरण

शहर के जिन इलाकों से भी शोभायात्रा गुजरी, उन इलाकों में शोभायात्रा को देखने और गणपति दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी

दाउदनगर. शहर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. शहर में शुक बाजार में श्री श्री गणेश पूजा समिति, बाबा बिहारी दास के संगत के पास जय बजरंग गणपति पूजा समिति एवं नगर पर्षद रोड में डॉ बीके प्रसाद कॉंप्लेक्स के पास एकता संघ द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. तीनों पूजा समितियों द्वारा गुरुवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभा यात्रा हनुमान मंदिर के पास से निकलकर निर्धारित रुटों से गुजरी. देर रात तक नहर में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. शहर के जिन इलाकों से भी शोभायात्रा गुजरी, उन इलाकों में शोभायात्रा को देखने और गणपति दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी. भक्ति गीत बजते रहे. जय घोष से वातावरण गूंजता रहा. गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध देखा गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार स्वयं शोभायात्रा के साथ चल रहे थे. इनके अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शोभायात्रा के साथ चल रहे थे. काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. इससे पहले एक सप्ताह तक दाउदनगर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. प्रतिदिन शाम में महा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. सड़क को रंग-बिरंगे आकर्षक लाइटों से सजाया गया. बुधवार की रात्रि जय बजरंग गणपति पूजा समिति के पूजा-पंडाल में एसडीपीओ अशोक कुमार दास एवं लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने पहुंचकर पूजा अर्चना और महाआरती की. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel