औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के जम्होर स्थित चंद्रिका स्मृति भवन के प्रांगण में विष्णुधाम महोत्सव आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और संचालन सुरेश विद्यार्थी ने किया. बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय के पश्चात विभिन्न निर्णय लिया. इसमें कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय कलाकारों के अलावा चर्चित कलाकारों को भी बुलाने का निर्णय लिया गया. चर्चित कलाकार कंचन सिंह एवं धर्मेंद्र धाकड़ को बुलाने की तैयारी है. महोत्सव के प्रथम दिन 22 मार्च को झांकी प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें झांकी प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी सुमित मूर्तिकार को दी गयी. महोत्सव उद्घाटन के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाने का निर्णय लिया गया. पूर्व के सभी प्रायोजकों से संपर्क साधने के लिए महोत्सव के सभी पदाधिकारी अपने स्तर से प्रयास करेंगे. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह, कुंदन कुमार सोनू,पवन कुमार सिंह मुन्ना, प्रकाश पासवान, चंदन पासवान, जनेश्वर पासवान, कामेश्वर पासवान, सुमित मूर्तिकार सहित अन्य सदस्य शामिल हुए. सदस्यों ने कहा कि 22 मार्च को होने वाले विष्णु धाम महोत्सव के लिए सारी तैयारी को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए उप समिति बनायी गयी है. इसके संयोजक अपने-अपने कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं. महोत्सव के समापन के एक सप्ताह के बाद दो अप्रैल को सभी प्रायोजकों एवं समिति के सदस्यों को दुर्गा मैदान के प्रांगण में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. उस तिथि को विशेष सांस्कृतिक उत्सव का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है