18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन बच्चों के साथ मां लापता, हत्या की आशंका

औरंगाबाद न्यूज : पौथू के परसिया की घटना, पुलिस कर रही जांच

औरंगाबाद न्यूज : पौथू के परसिया की घटना, पुलिस कर रही जांच

औरंगाबाद/रफीगंज.

जिले के पौथू थाना क्षेत्र रामपुर परसिया गांव में एक महिला को अपने तीन बच्चों के साथ लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. सभी की हत्या कर शव छिपाये जाने की चर्चा पूरे दिन सुर्खियों में रही. जो गायब है, उनमें रामपुर परसिया गांव निवासी सुधीर यादव के 25 वर्षीय पत्नी संध्या कुमारी, 10 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, सात वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और पांच वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार शामिल हैं. जानकारी मिली है कि महिला के मायके वालों ने चारों की हत्या कर शव छिपाये जाने का आरोप लगाया है. जानकारी मिली कि ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के मोमीनपुर गांव में महिला का मायके है. महिला के भाई ने कहा कि बहन व उसके बच्चों को हत्या कर शव छिपा दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस हरकत में आयी और गांव से लेकर बधार व अन्य जगहों पर छानबीन की. पता चला कि गायब महिला के पति जयपुर में काम करता है. वैसे जहर देकर मारने की भी चर्चा पूरे दिन होती रही. इधर, पुलिस कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि पौथू थाना क्षेत्र के रामपुर परसिया में एक महिला के शव को गायब करने का मामला सामने आया है. 22 अक्तूबर को पौथू थानाध्यक्ष को वादी ने सूचना दी है कि उसकी बहन की ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है और शव को गायब कर दिया गया है. वह रामपुर परसिया गांव में रहती है.

ग्रामीणों से की गयी पूछताछ

सूचना के बाद पौथू थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात महिला व उसके बच्चों को उसके घर वाले एक स्कॉर्पियो से लेकर कहीं गये हैं. महिला जहर खाली थी या खिला दिया गया था, यह स्पष्ट नहीं है. पौथू थाना की ओर से महिला के शव को खोजने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिस स्कॉर्पियो से ले जाने की बात बतायी गयी है, उस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है. महिला के शव की बरामदगी नहीं हुई है.

जांच के लिए बनी एसआइटी

पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने एक एसआइटी का गठन कर महिला को बरामद करने का निर्देश दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पुलिस कार्यालय से जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार बच्चों की मौत का कोई जिक्र नहीं है. सवाल यह उठता है कि आखिर महिला और उसके बच्चे हैं कहां. चर्चा यह है कि महिला के साथ-साथ बच्चों का भी शव छिपा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel