स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारी
डॉक्टरों की बहाली होने से मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा प्रदान होगीप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से औरंगाबाद के विभिन्न अस्पतालों में कुल 11 डॉक्टरों की बहाली की गयी है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. डॉक्टरों की बहाली होने से मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा प्रदान होगी. लगातार डॉक्टरों की कमी को लेकर जो कयास लगाये जा रहे थे, वह अब सदर अस्पताल में कुछ हद तक दूर होती दिख रही है. बता दें कि सदर अस्पताल में छह डॉक्टरों की नियुक्ति की गयी है. इसमें एक रेडियोलॉजिस्ट, दो इएनटी, एक चर्म रोग, एक विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही पीएचसी नवीनगर में एक मुच्छर्क, एक रेफरल अस्पताल कुटुंबा में मुच्छर्क, अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में एक मुच्छर्क और एक शिशु रोग विशेषज्ञ और पीएचसी जम्होर में एक शिशु रोग डॉक्टर की नियुक्ति की गयी है.इलाज में मिलेगी सहूलियत, मरीजों को नहीं लौटना पड़ेगा
दरअसल जिले के विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न रोगों से संबंधित डॉक्टरों को नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती थी. इलाज में लापरवाही बरते जाने और डॉक्टरों की कमी पाए जाने पर अस्पताल हंगामे की भी भेंट चढ़ जाता था. कई बार स्वास्थ्य विभाग औरंगाबाद की टीम ने जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से शिकायत भी की और डॉक्टरों की पदस्थापना को लेकर आवेदन भी सौंपा. कई बार स्थिति यह भी हुई कि सदर अस्पताल में डॉक्टर न रहने पर डॉक्टरों को विरोध भी झेलना पड़ा. संबंधित रोग के डॉक्टर न रहने पर मरीज निराशा घर लौट जाते थे. ऐसे में मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त कर चुकी सदर अस्पताल बदनामी झेल रहा था. अब यहां डॉक्टरों की पदस्थापना की गयी है तो मरीजों को इलाज में सुविधा प्रदान होगी. वैसे डॉक्टरों की कमी होने पर विभाग की टीम भी टाल मटोल करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. डॉक्टरों की बहाली हुई है और मरीजों की इलाज भी होगी.क्या कहते हैं सीएस
सिविल सर्जन डॉ लालसा सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की बहाली होने से मरीजो को सुविधा प्रदान होगी. धीरे-धीरे व्यवस्था बढ़ायी जा रही है, जिससे मरीजों की हर समस्या हल हो सके. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हर्ष का माहौल है. पूर्व डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भी डॉक्टरों की बहाली की गयी थी. मरीजों का बेहतर इलाज भी हो रहा है. विभाग हमेशा बेहतर सुविधा देने में लगी रहती है. मरीजों को दिक्कत न हो, इसका भी खासा ध्यान विभाग को रहता है. जितने डॉक्टरों की बहाली हुई है, अगर वे सभी अपनी ड्यूटी सही तरीके से करें, तो मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. अगर डॉक्टर मरीजों का बेहतर इलाज करें, तो सदर अस्पताल कभी भी हंगामे की जद में नहीं आयेगा.इन डॉक्टरों की हुई बहाली
सदर अस्पताल में डॉ रुपाली कौशल को रेडियोलॉजिस्ट, डॉ सुमित व चित्तरंजन को इएनटी, डॉ रविभूषण कुमार सिंह को सर्जन, डॉ पंकज कुमार को शिशु रोग, डॉ सचिन कुमार गुप्ता को मुच्छर्क के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में डॉ जय प्रकाश भारती को शिशु रोग, डॉ गुंजन कुमार को मुच्छर्क के तौर पर पदस्थापित किया गया है. पीएचसी जम्होर में डॉ राम उदगर प्रसाद को शिशु रोग, रेफरल अस्पताल कुटुंबा में डॉ विवेकानंद को मुच्छर्क, रेफरल अस्पताल नवीनगर में डॉ संजीत को मुच्छर्क के तौर पर बहाल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

