मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के भेलवा दोहर के जंगल में मदनपुर थाने की पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह के निर्देश पर की गयी है. वन परिसर पदाधिकारी रौनक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमगा पंचायत के भेलवा दोहर जंगल में अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम और मदनपुर थाना की पुलिस संयुक्त रूप से वहां पहुंची और लगाये गये अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया. छापेमारी अभियान में मदनपुर थाना के एसआई माधव सिंह, अनूप कुमार सिंह, वन रक्षी नंदू कुमार, सुभाष कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार अन्य वन्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

