10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बनी नगर थाने की टीम

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद में पुलिस- पब्लिक की सहभागिता को सुदृढ़ करने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से पुलिस केंद्र औरंगाबाद में आयोजित पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नगर और ओबरा थाने की टीम के बीच खेला गया.

खेल से युवाओं को मिला सकारात्मक संदेश: एसपी

औरंगाबाद कार्यालय.

औरंगाबाद में पुलिस- पब्लिक की सहभागिता को सुदृढ़ करने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से पुलिस केंद्र औरंगाबाद में आयोजित पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नगर और ओबरा थाने की टीम के बीच खेला गया. एकतरफा मुकाबले में नगर थाने की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओबरा को हराकर खिताब अपने नाम किया. मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और खेल भावना का माहौल देखने को मिला. फाइनल में दोनों टीमों ने दमखम दिखाया, लेकिन नगर थाने की टीम के खिलाड़ियों ने संयमित बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी के दम पर जीत सुनिश्चित की. नगर टीम के खिलाड़ी किस्सू मिश्रा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल के कारण मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया. उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा. मैच के समापन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने विजेता टीम को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया. वहीं द्वितीय विजेता टीम ओबरा और तृतीय विजेता टीम पौथू के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अन्य वरीय पुलिस अधिकारी, आयोजन समिति के सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, जिला वन पदाधिकारी रूचि सिंह व अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया.

पुलिस व जनता के बीच विश्वास होगा कायम : एसपी

पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने कहा कि पुलिस–पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास, सहयोग और संवाद को मजबूत करना है. खेल एक ऐसा माध्यम है, जो युवाओं को नशा, अपराध और भटकाव से दूर रखकर अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच की ओर ले जाता है. हमें खुशी है कि इस टूर्नामेंट में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी, ताकि समाज और पुलिस के बीच दूरी कम हो और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलें. इधर, टूर्नामेंट के सफल आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह के साथ-साथ समाज में यह संदेश भी गया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता और युवा सशक्तीकरण में भी अहम भूमिका निभा रही है. खेल के माध्यम से बना यह पुलिस–पब्लिक संवाद आने वाले समय में और मजबूत होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel